REWA: आरआई के हाथों से निकला घूसखोरी का रंग, जमीन सीमांकन के लिए मांगे थे 3K

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: आरआई के हाथों से निकला घूसखोरी का रंग, जमीन सीमांकन के लिए मांगे थे 3K

Rewa. रीवा लोकायुक्त की टीम ने नईगढ़ी में दबिश देकर आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जमीन का सीमांकन करने के एवज में आरआई ने किसान से 3000 हजार रिश्वत की मांग की थी। शिकायत पर बुधवार को राजस्व निरीक्षक मंडल नईगढ़ी पंकज पाल को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही राजस्व निरीक्षक के निज निवास पर की। आरोपी राजस्व निरीक्षक ने रिश्वत की यह रकम फरियादी से उसकी जमीन का सीमांकन कराने के एवज में मांगी थी। जिसके लिये उसने बतौर एडवांस पूर्व में ही 1 हजार रुपए लिया था और बकाया की रकम लेते पकड़ा गया है।



तहसील के चक्कर लगवा रहा था आरआई 



लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़़ ने बताया है कि फरियादी प्रकाश द्विवेदी ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी जमीन का सीमांकन किया जाना है। जिसके लिए पीड़ित ने तहसील कार्यालय में आवेदन भी दिया था लेकिन इस सब के बाद भी आरआई पंकज पाल द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है और जमीन का सीमांकन नहीं किया गया। पीड़ित का आरोप था कि आरआई पंकज पाल द्वारा सीमांकन कराने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है और 1 हजार बतौर एडवांस भी लिये जा चुके है।



लोकायुक्त ने निज निवास में पकड़ा 



फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जांच में शिकायत की सत्यता पाए जाने के बाद ट्रैप की योजना बनाई। और बुधवार को फरियादी को रिश्वत की कलरयुक्त नोट देकर आरआई के पास भेजा। आरआई ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर अपने निज निवास पर बुलाया था और जैसे ही पीड़ित ने आरआई को रिश्वत की रकम हाथ में दी तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में आरोपी आरआई के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। 


रिश्वत Bribery रीवा लोकायुक्त Lokayukta Rewa Lokayukt Raid naigadi revenue inspector pankaj pal Gopal Dhakad जमीन का सीमांकन राजस्व निरीक्षक नईगढ़ी पंकज पाल गोपाल सिंह धाकड़़