JABALPUR:35 की पुड़ी-सब्जी 8 रु. की चाय, होगा पूरा हिसाब जो खाना हो खाए, पाई-पाई के खर्च पर रहेगी आयोग की नज़र

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:35 की पुड़ी-सब्जी 8 रु. की चाय, होगा पूरा हिसाब जो खाना हो खाए, पाई-पाई के खर्च पर रहेगी आयोग की नज़र


Jabalpur. जिला निर्वाचन कार्यालय ने चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च की न्यूनतम दरें निर्धारित कर दी हैं। तैयार लिस्ट में हर वो वस्तु उल्लेख की गई है जिसका उपयोग प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान करते हैं। 22 जून को दोपहर 3 बजे के बाद से हर प्रत्याशी के खर्च पर चुनाव आयोग की नजर रहेगी, वहीं प्रत्याशियों को भी अपने खर्च का हिसाब किताब जिला निर्वाचन कार्यालय की सेल को देना होगा। 





रेट लिस्ट हुई जारी




जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ इलैयाराजा टी. की देखरेख में एक्सपेंडीचर माॅनीटरिंग सेल द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा के लिए रेटलिस्ट जारी की गई है। जिसमें टेंट, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, कंप्यूटर सामग्री, वाहन,होर्डिंग, बैनर से लेकर सामुदायिक भवन की दर, विज्ञापन की दरें, खाद्य सामग्री से लेकर चुनाव प्रचार सामग्री तक की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। 






कुर्सी-बैनर से लेकर तकिए-चादर तक के दाम तय




सेल की ओर से जारी सूची के मुताबिक फाइवर कुर्सी का एक दिन का किराया 7.26 रु., दो लोगों के बैठने लायक सोफे का किराया 208 रु, फ्लैक्स का रेट 7.74 रु/वर्गफुट, कपड़े के बैनर का रेट 31.5 रु और फ्रेम वाले फ्लैक्स की दर 29.12रु./वर्गफुट रखी गई है। यहां तक कि बाल्टी, गद्दा, रजाई, चादर, तकिया, मसनद, पंखा, पलंग, तखत तक की दरों का भी निर्धारण कर दिया गया है। 





खाने-पीने का भी रखा जाएगा हिसाब




जलपान और भोजन की बात की जाए तो एक्सपेंडीचर सेल ने चाय-काफी के रेट 8रु., समोसा/आलूबंडा का दाम 7 से 10 रु, इडली/सांभरबड़ा/कटलेट 35 रु, पुड़ी-सब्जी 35 रु साथ ही शाकाहारी भोजन के दाम 58 से 77 रुपए निर्धारित किए हैं।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर जबलपुर न्यूज़ MUNICIPLE ELECTION expenditure cell rate list candidet expence जिला निर्वाचन कार्यालय चुनाव प्रचार सामग्री डाॅ इलैयाराजा टी.