New Update
/sootr/media/post_banners/50dfc06b45a4a9d469c41fbabe75686e2a4cf2fa8b74e882e5d110460d960307.jpg)
Bhopal . मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क में पदों की भर्ती में जमकर गड़बड़ी हुई है। मामले की शिकायत मुख्य सचिव तक पहुंची। जिसमें कहा गया प्रदेश में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रहीं योजानाओं की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए नीति एवं योजना आयोग में सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार और प्रिंसिपल सलाहकार के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में प्रक्रिया के विरुद्ध काम किया गया है। आरोप हैं कि अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम विरुद्ध भर्तियां की गईं हैं। वहीं पूरे मामले में योजना आयोग के प्रमुख सलाहकार अभिषेक सिंह का कहना है कि भर्ती एवं नियुक्ति प्रक्रिया बिलकुल पारदर्शी तरीके से हुई है, पर भर्ती की प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।