इंदौर: जूनियर अफसर 15 हजार की घूस लेते धराया, हर महीने धमकाता था- पैसे नहीं दिए तो...

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: जूनियर अफसर 15 हजार की घूस लेते धराया, हर महीने धमकाता था- पैसे नहीं दिए तो...

इंदौर. खाद विभाग (fertilizer department) के जूनियर सप्लाई (Junior Supply Officer) ऑफिसर को रिश्वत (Bribery) लेते हुए लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police, Indore) गिरफ्तार कर लिया। ऑफिसर ने राशन दुकान (Ration Shop) पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने के ऐवज में हर महीने 15 हजार रु की घूस मांगी थी। वह धमकी दे रहा था कि अगर उसे हर माह 15 हजार नहीं दिए गए तो अनियमितता बताकर उपभोक्ता भंडार का लाइसेंस रद्द कर देगा।

घूस की पहली किस्त ली और पकड़ा गया

खाद्य विभाग के जूनियर सप्लाई ऑफिसर धर्मेश शर्मा (Dharmesh Sharma) को बाकायदा रणनीति बनाकर 8 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। वह राजेन्द्र नगर स्थित अवासा रेसीडेंसी पर रिश्वत की पहली किश्त ले रहा था। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, अमित कलसी (निवासी आनंद नगर) की शिकायत पर धर्मेंद्र शर्मा (जूनियर सप्लाई अफसर) को उनके निवास आवासा लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर बगीचे में 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

पकड़ने के लिए बनाई स्ट्रैटजी

धर्मेंद्र बीते कई दिनों से अमित (Amit) को परेशान कर रहा था। अमित ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी। लोकायुक्त पुलिस ने रणनीति बनाते हुए अमित से धर्मेंद्र की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए कहा। अमित ने बातचीत रिकॉर्ड कर 2 नवंबर को रिकार्डिंग लोकायुक्त पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने अमित को रिश्वत की पहली किश्त देने के लिए कहा। 8 नवंबर सुबह धर्मेंद्र को उसके आवासा लग्जरी रेसीडेंसी के बाहर निर्माणाधीन बगीचे में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। उस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Indore Food Department Bribery Lokayukta Police ration shop Junior Supply Officer Dharmesh Sharma Amit