Damoh. वैसे तो पुलिस के थानों और चौकियों में चोर, उचक्के और बदमाशों को लॉकअप में रखा जाता है और कोर्ट में ले जाते वक्त हथकड़ियां डाली जाती हैं। लेकिन पुलिस चौकी में अचानक एक ऐसा बिन बुलाया मेहमान आ धमका जिससे सारे पुलिस वाले असहज हो रहे थे तो कुछ पुलिस वालों ने जुगत भिड़ाकर उस अनचाहे मेहमान को ही ऐसे रस्सी से बांधकर रख दिया मानो कोई पालतू जानवर हो। हम बात कर रहे हैं दमोह की जहां तेजगढ़ थाना इलाके की इमलिया चौकी में पुलिस ने एक मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रखा। दरअसल भारी बारिश के कारण जलीय जीव जंतु बहाव के साथ रहवासी इलाकों में पहुंच रहे हैं। जिसके चलते एक मगरमच्छ का बच्चा भी पुलिस चौकी तक पहुंच गया था।
नदी से निकलकर आ धमका चौकी में
बुधवार की रात यह नजारा तेजगढ़ थाने की इमलिया पुलिस चौकी में देखने को मिला। जहां पुलिस चौकी में चोर-उचक्कों या किसी निगरानीशुदा बदमाश के बजाय एक करीब डेढ़ फिट का मगरमच्छ रस्सी से बंधा हुआ देख लोग भी अचरज में पड़ गए। दरअसल पुलिस चौकी के पास ही व्यारमा नदी है। नदी में बीते कुछ दिनों से काफी तेज बहाव भी है। लेकिन यह मगरमच्छ नदी से दूर यहां पुलिस चौकी में आ धमका।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
पुलिस चौकी प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि जब मगरमच्छ चौकी में आने की खबर मिली तब उनके साथ पूरा स्टाफ उस समय वहां मौजूद था। उन्होंने मगरमच्छ को देख सभी ने थोड़ी मशक्कत कर उसे रस्सी से बांध दिया और फिर वन विभाग को इत्तला किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम लाल अहिरवारए डिप्टी रेंजर तनवीर खानए बीट गार्ड हथनीए बीट गार्ड मारुतालए वाहन चालक शारदा मौके पर पहुंचे और मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया और पिंजड़े में रखकर उसे सिंग्रामपुर ले गए जहां सिग्रामपुर के तालाब में मगरमच्छ को छोड़ा गया।