SHEOPUR. यहां चंबल नदी (Chambal River) में 7 साल के मासूम बच्चे (Innocent Child) को मगरमच्छ (Crocodile) ने निगल लिया...बच्चा नदी में नहाने गया था इस दौरान मगर ने उस पर हमला (Attack) किया और उसे नदी में खींच लिया...घटना के बाद ग्रामीण (Rural) नदी में उतरे और मगरमच्छ को पकड़ कर बाहर ले आए...ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी (Rope) से बांध दिया और उसके मुंह में लकड़ी डाल दी...ग्रामीणों का कहना था कि मासूम मगरमच्छ के पेट (Stomach) में है और उसके निकलने के बाद ही वो मगर को छोड़ेंगे... इस दौरान चंबल नदी पर लोगों की भारी भीड़ (Crowd) जमा हो गई....वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को मगरमच्छ को छोड़ने के लिए समझाते रहे...हालांकि घंटों बाद भी कोई हरकत नहीं होने पर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वन विभाग (Forest Department) के हवाले कर दिया....