Jabalpur. पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ ने रविवार को मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू के मेयर पद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती, उनका खाना हजम नहीं होता। कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि एक लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे। प्रदेश में पद खाली पड़े हैं, अस्पतालों में डॉक्टर,नर्स नहीं हैं।स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। किसान परेशान है और प्रदेश के मुखिया सिवाय लफ्फाजी के और कुछ नहीं कर रहे।
पैसों से दिल नहीं खरीद सकते
पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ ने कहा कि बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों, पार्षदों पर पुलिस प्रशासन का दबाव डलवाया। करोड़ों रुपए खर्च किए।लेकिन बावजूद उसके कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की अनेक जिला पंचायतों, जनपद पंचायतों में जीत हासिल की है। यह बताता है कि वे पैसों से वोट खरीद सकते हैं,दिल और दिमाग नहीं खरीद सकते।
मतदाता जागरूक हैं
पूर्व मुख्य मंत्री कमल नाथ ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आज का मतदाता जागरूक है।उसे ज्ञान देने जाओ तो वो आपको ज्ञान दे देगा। बीजेपी को अब यही बात डरा रही है। कि यदि यही हाल विधानसभा चुनाव में भी रहा तब तो हो गया कल्याण.
रिपोर्ट तैयार हो रही है
कमलनाथ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उन अधिकारियों की रिपोर्ट मंगवाई जा रही है जिन्होंने अपने शपथ की गरिमा नहीं रखी। 14 माह बाद उन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी जिन्होंने अपने पद और वर्दी का दुरुपयोग किया है।
जगत बहादुर अन्नू ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ यहां जबलपुर में कांग्रेस के मेयर जगत बहादुर सिंह अन्नू के शपथ ग्रहण समारोह में शिकरत करने पहुंचे थे। वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में बड़ी संख्या में जुटी जनता के बीच अन्नू ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। लंबे समय बाद मिली इस जीत पर कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी काफी प्रफुल्लित नजर आए।