दमोह में 4 दिन से लापता युवक का कुएं में कार के अंदर मिला शव, 12 घंटे की मशक्कत के बाद हो पाया बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में 4 दिन से लापता युवक का कुएं में कार के अंदर मिला शव, 12 घंटे की मशक्कत के बाद हो पाया बरामद

Damoh. दमोह जिले के बिलाई चौकी क्षेत्र के पटोहा गांव में 4 दिन से लापता एक युवक का शव कुए के अंदर डली हुई कार में मिला है। परिवार के लोगों को हत्या की आशंका है और गांव के ही 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। मृतक संजय उर्फ मनी पिता मुकुंदी पटेल 30 के परिजनों ने बताया कि दशहरा की रात से संजय लापता था। उन्होंने बिलाई चौकी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस खोजती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला। शनिवार रात करीब आठ बजे किसी से खबर मिली गांव के पास खेत में बने  बिना मुंडेर के कुएं में संजय की कार पड़ी है। संभावना थी कि कार में ही शव हो सकता है। रात में पुलिस ने कार को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा बहुत होने के कारण संभव नहीं हो पाया। सुबह से दमोह एसडीआरएफ की टीम की मदद से क्रेन लगाकर कार को बाहर निकाला गया, जिसमें संजय का शव मिला है। 



हत्या की जताई आशंका




परिजन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में संजय के साथ गांव के 4 लोग दिखाई दे रहे हैं और यह संभावना है कि उनके ही द्वारा यह हत्या की गई है। हत्या करने के बाद कार को घसीटकर कुंए के पास लाया गया और फिर उसे कुएं में फेंक दिया। पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है।



संदेहियों से हो रही पूछताछ




हिडोरिया टीआई संधीर चौधरी इस मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ संदेहियो को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है की युवक की हत्या की गई है या घटनाक्रम कुछ और है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।


12 घंटे की मशक्कत के बाद हो पाया बरामद 4 दिन से लापता युवक का कुएं में कार के अंदर मिला शव दमोह में कुएं में मिली कार recovered after 12 hours of effort dead body of youth missing for 4 days found inside car in well Car found in well in Damoh दमोह न्यूज़ Damoh News
Advertisment