/sootr/media/post_banners/4537f1cb2a3a689571847fdc497c07245b36e7f6be25cb03f83e3582e946e5b8.jpeg)
GWALIOR News. पृथ्वी का भगवान कहे जाने वाले एक डॉक्टर का हैवानियत भरा रूप सामने आया है।बीती रात में एक डॉक्टर ने सड़क किनारे सो रहे डॉग को कार से कुचलता हुआ निकल गया। इस दौरान डॉक्टर नहीं रुका और एक्सीडेंट के बाद घटना पर नहीं रुका और वह सीधे अपनी कार को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए निकल गया।डॉक्टर की इस हैवानियत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल बीती रात शहर के ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाना के गोविंदपुरी इलाके मे एक डॉक्टर ने अपनी तेज रफ्तार कार से जिंदा लोगों को कुचल दिया।यह डॉग घर के दरवाजे पर आराम फरमा रहा था उसी दौरान डॉक्टर ने उसके ऊपर कार चढ़ा दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई।जब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया तो उसके बाद एनिमल लवर्स एकजुट होकर थाने में पहुंचे,जहां पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।इस मामले में पुलिस का कहना है सीसीटीवी के आधार पर जांच की जा रही है जांच के बाद इस मामले में एफआईआर की जाएगी।