दमोह में हारे प्रत्याशी के कुत्ते ने सरपंच पति लालू यादव के पिता को भौंका, थाने में हुई गहमागहमी, एसपी तक पहुंच गई मामले की शिकायत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में हारे प्रत्याशी के कुत्ते ने सरपंच पति लालू यादव के पिता को भौंका, थाने में हुई गहमागहमी, एसपी तक पहुंच गई मामले की शिकायत

Damoh. क्या आपने कभी सुना है की चुनाव की रंजिश में किसी कुत्ते के भौंकने को लेकर विवाद हो जाए, लेकिन दमोह में ऐसा ही हुआ है। यहां जिले की नोहटा ग्राम पंचायत में बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव की रंजिश एक कुत्ते के भौंक मात्र देने से विवाद के रूप में सामने आई है । यहां सरपंच पद के हारे हुए प्रत्याशी के घर के कुत्ते ने वर्तमान सरपंच के ससुर को भौंक दिया तो  मामला थाने तक पहुंच गया। नोहटा थाना प्रभारी ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया तो सरपंच के परिजनों ने एसपी से शिकायत कर दी और थाना प्रभारी को 3 दिन में हटावाने की धमकी भी दे डाली। तो वहीं  मंगलवार को दूसरा पक्ष भी एसपी के पास पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी दी । 



ये है मामला



दमोह जिले की ग्राम पंचायत नोहटा में लालू यादव की पत्नी सोनम यादव सरपंच हैं । बीते पंचायत चुनाव में प्रमोद यादव की पत्नी भी चुनाव में खड़ी हुई थी, जो सोनम यादव से हार गई थी।  7 अक्टूबर की सुबह सरपंच सोनम यादव के ससुर चंद्रभान यादव प्रतिद्वंदी प्रमोद यादव के घर के सामने से निकल रहे थे। तभी प्रमोद के कुत्ते ने सरपंच के ससुर पर भौंक दिया। इस बात को  सरपंच के पिता ने अपने घर जाकर बढ़ा चढ़ाकर बताया । जिसके बाद सरपंच के पति लालू यादव पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंच गए । थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने दूसरे पक्ष यानी प्रमोद यादव को थाने बुलाया । प्रमोद ने बताया कि उनका कुत्ता भौंक रहा था, लेकिन उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया । 



कुत्ते को भी है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता



थाना प्रभारी ने सरपंच पति से कहा कि कुत्ते ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है । इसलिए मामला आपस में निपटा लें। टीआई ने विनोद में यह भी कह दिया कि देश में आदमी को भौंकने की स्वतंत्रता है तो कुत्ते की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कैसे छीनी जा सकती है। इसी बात से खफा सरपंच पति लालू यादव ने थाना परिसर में गाली गलौज की और  थाना प्रभारी को ही 3 दिन में हटवा देने की धमकी दी। सोमवार को थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से शिकायत कर दी । मंगलवार को दूसरा पक्ष प्रमोद यादव ग्रामीणों  के साथ एसपी के पास पहुंचा और अपना पक्ष सुनाते हुए थाना प्रभारी का सपोर्ट किया।  



एसपी डीआर तेनीवार का कहना है कि दोनों ही पक्षों की शिकायत की जांच एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह को सौंपी गई । मामले की जांच होने के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Damoh News दमोह न्यूज़ The dog barked at Lalu Yadav's father TI received threats there was a ruckus in the police station the complaint of the matter reached the SP लालू यादव के पिता पर कुत्ता भौंका TI को मिली धमकी दमोह में हारे प्रत्याशी के कुत्ते ने सरपंच पति लालू यादव के पिता को भौंका