JABALPUR:47 लाख की कार में 30 हजार की अवैध शराब ढो रहा था फरार सटोरिए का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:47 लाख की कार में 30 हजार की अवैध शराब ढो रहा था फरार सटोरिए का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jabalpur. सट्टा खिलाने और जमानत का विरोध करने पर धमकाए जाने के आरोपों में फरार चल रहे सटोरिए संजय खत्री और दिलीप खत्री की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पुलिस ने जहां इन पर ईनाम घोषित कर रखा है तो वहीं अब पुलिस ने इनके ड्राइवर को लाखों रुपए की महंगी ऑडी कार में देशी शराब ढोते पकड़ा है। पकड़ी गई 300 पाव शराब की कीमत तो 30 हजार रुपए है लेकिन मामले में जब्त की गई ऑडी 47 लाख रुपए की है। 





मुखबिर से मिली थी सूचना





पुलिस का कहना है कि उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजकुमारी बाई बाल निकेतन के पास से एक व्यक्ति कार में शराब का अवैध परिवहन करेगा। जिसके चलते पुलिस की टीम ने घात लगाकर दबिश देते हुए ऑडी कार को चला रहे विवेक गौतेल को पकड़ा, कार की तलाशी लेने पर उसमें से 300 पाव देशी शराब बरामद हुई। आरोपी ने खुदको फरार सटोरिए का ड्राइवर बताया और उसके कहने पर ही शराब ढोने की बात कही। 





आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज




पुलिस ने अवैध रूप से ढोई जा रही शराब और कार को जब्त करते हुए आरोपी विवेक गौतेल के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 


जबलपुर 30 हजार की अवैध शराब 47 लाख की कार ऑडी में ढुल रही थी देशी शराब Jabalpur सटोरिए का ड्राइवर जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News AWAIDH SHARAB Jabalpur crime ODI