Jabalpur. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में मतदान एवं मतगणना समाप्त होने के बाद शहपुरा जनपद के ग्राम नीची, सालीवाड़ा, नुनपुर के 5 मतदान पार्टियों को बैठाकर बस का चालक वापस शहपुरा कृषि उपज मण्डी स्ट्रांग रूम लेकर जा रहा था. रास्ते में अचानक बस ड्राइवर सिब्बू यादव पिता राजाराम यादव का बीपी लो होने लगा जिस कारण सिब्बू यादव को चक्कर आने लगे, चालक ने बस को बीच रास्ते में ही खड़ा कर दिया, बस में सवार पीठासीन अधिकारियों के द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियो को बस के चालक के बीमार होने की सूचना दी गयी।
एसपी के आदेश पर आरक्षक ने संभाली स्टेयरिंग
पोलिंग पार्टी ने इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। शुक्रवार की रात तेज बारिश के कारण बीच रास्ते में पड़ने वाले रपटे के ओवरफ्लो होने का भी अंदेशा था। जिस पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाने में तैनात आरक्षक को बस ड्राइव करने का आदेश दिया। आरक्षक संदीप कौरव ने देर रात पोलिंग पार्टी को सकुशल स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया।