/sootr/media/post_banners/d93de413dc148f105492b9402e21e9ec9b1ed75aaaad288c759414ee40cf8b06.jpeg)
GWALIOR. ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना इलाके के समर्थ नगर में देर रात हुई फायरिंग के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है । गोलीकांड के बाद फरियादियों ने जिन लोगों को आरोपी बनाया था वे फरियादी की बेटी के ससुरालीजन ही थे । आज उसकी सास ने थाने पहुंचकर रो रोकर अपनी बहू और उसके मायके वालों द्वारा दी जाने वाली प्रताड़ना के किस्से बयां किये और पुलिस अफसरों से इच्छा मृत्यु की इजाजत देने की गुहार लगाकर सबको चौंका दिया।
रात को हुई फायरिंग
बीती रात समर्थ नगर निवासी लोगो ने गोला का मंदिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि कुछ लोगों ने देर रात उनके घर पर आकर जमकर फायरिंग की और बाहर खड़ी चार पहिया गाड़ी में तोड़फोड़ की कोशिश की । इस मामले में उन्होंने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई ।
आरोपी पक्ष थाने पहुंचा तो आया नया मोड़
इस रिपोर्ट की खबर जब आरोपी पक्ष के पास पहुंची तो उनकी एक बुजुर्ग महिला थाने पहुंची और रो रोकर अपना दुखड़ा रोया और बताया कि उनकी बहू और उसके मायके वालों की प्रताड़ना से वे सब इतने तंग हो चुके हैं कि उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए । वह अपने हाथ मे यही मांग लिखा कागज लेकर बैठ गयी।
क्या है आरोप
पुलिस के अनुसार बुजुर्ग पीड़िता का कहना है कि उनके पुत्र मोहनीश कुशवाहा का विवाह इंद्रप्रस्थ गार्डन के संचालक और क्षत्रिय महासभा से जुड़े रामकुमार सिकरवार की पुत्री मेघना से हुआ है जिसके बाद शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू द्वारा बेटे और उन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया । इतना ही नहीं बहू के मायके पक्ष के लोग उनके घर आकर बेटे के साथ मारपीट कर उसे धमकाते हैं देर रात उनकी बहू ने गोले के मंदिर से थाने में झूठा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज कराया है। जिसकी पुलिस जांच करें अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए।
जांच सीएसपी को सौंपी
एसपी ऑफिस पर बुजुर्ग महिला सुनीता कुशवाहा द्वारा जब अपनी फरियाद पुलिस अधिकारियों को रो-रोकर सुनाई गई तो पुलिस अधिकारियों ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए इस पूरे मामले की जांच सीएसपी स्तर के अधिकारी को दी है साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग महिला और उसके बेटे की सुरक्षा की जाएगी ।मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है और जो भी आरोपी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी बुजुर्ग की ओर से अभी पुलिस को 6 आरोपियों के नाम बताए गए हैं। खास बात यह है कि सभी आरोपी किसी ना किसी राजनीतिक दल या संगठन से जुड़े हुए हैं ऐसे में पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है।