SINGRAULI: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी व एनसीएल सुरक्षा गार्ड घायल

author-image
Arvind Mishra
एडिट
New Update
SINGRAULI: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, चौकी प्रभारी सहित 6 पुलिसकर्मी व एनसीएल सुरक्षा गार्ड घायल

SINGRAULI. पुलिस को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करना भारी पड़ गया। पुलिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। जिसमें थाना इंचार्ज सहित आधा दर्जन अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जयंत में एनसीएल क्षेत्र में कई सालों से लोगों ने कब्जा जमा रखा था। मंगलवार को पुलिस इन्हीं कब्जाधारियों को हटाने पहुंची थी। विंध्यनगर थाना क्षेत्र जयंत चौकी के प्रभारी जितेन्द्र भदौरिया की अगुवाई में एक टीम अतिक्रमण हटाने गई थी जिस पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। हमले में जयंत चौकी प्रभारी जितेंद्र भदौरिया सहित एनसीएल के सुरक्षा गार्ड घायल बताए जा रहे हैं। इस पूरे हमला में 6 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल हमला करने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 



पूरा मामला अवैध निर्माण से जुड़ा हुआ है जहां वार्ड क्रमांक 20 में कुछ लोग अतिक्रमण किए थे इसकी जानकारी एनसीएल सुरक्षा एजेंसी एवं जयंत पुलिस चौकी को लगी। दोनों टीम मौके पर गई उसी दौरान हमलावरों ने पुलिस सहित छह  अन्य लोगों के ऊपर हमला कर दिया, जिससे पुलिस कर्मचारियों को चोटें आई हैं फिलहाल हमला करने वाले आरोपी अभी फरार हैं।पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि हमलावरों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की तलाश की जा रही है। 


अतिक्रमण हटाने गई पुलिस NCL area Vindhyanagar police Jayant area MP News Singrauli News Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एनसीएल क्षेत्र जयंत क्षेत्र