Dindori. डिंडौरी जिले के बजाग वन परिक्षेत्र के लबेदा गांव में अपनी बछिया ढूंढ़ने के लिए जंगल गए युवक पर रविवार को भालू ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक वहां से जान बचाकर गांव भागकर आया, जिसे 108 वाहन की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल चौकी पुलिस को दिए बयान में चरण सिंह ने बताया कि उसकी बछिया रात में वापस नहीं आई थी। वह आज सुबह करीब 7 बजे जंगल में बछिया की तलाश कर रहा था। इसी दौरान भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चरण को इलाज के लिए पहले बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी ओर, वन विभाग का अमला गांव पहुंचकर भालू के संबंध में जानकारी जुटाने में लगा है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की समझाइश दी गई है।
मेटिंग सीजन के चलते उग्र हो रहे वन्य प्राणी
वन्यप्राणी विशेषज्ञों की मानें तो जंगली भालू दिखने में तो शांत स्वभाव के होते हैं लेकिन कोई उनके रास्ते में आ जाए तो फिर उस पर हमला बोल देते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो यह मौसम वन्यप्राणियों के मेटिंग का सीजन है। इस दौरान वन्यप्राणी काफी उग्र रहते हैं। ऐसे में इस मौसम में घने जंगल में इस प्रकार जाना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं रहता, फिर भी ग्रामीण लकड़ी लेने या मवेशी चराने जाते हैं। जिस कारण इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं।
सब्जी काट रही महिला पर गिरा सांप, डसने से हुई मौत
दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र के सासा गांव में रविवार सुबह ५० वर्षीय महिला नीलेश घोषी को सांप ने डस लिया जिससे 10 मिनट में ही उसकी मौत हो गई । महिला के परिजन प्रदीप घोषी ने बताया कि सुबह नीलेश सब्जी काट रही थी । पूरा घर खपरैल का है तभी घर की छत से सांप उनके सिर पर गिरा । महिला ने जैसे ही हाथ से सांप को अपने से दूर किया तो उसने हाथ में डस दिया । इस घटना के बाद अफरा - तफरी का माहौल हो गया । एंबुलेंस को फोन लगाया गया । 10 मिनट में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक महिला की मौत हो गई थी और अस्पताल लाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ताकि मौत की सही वजह पता चल सके।