REWA: खुद के घर में चिराग जलाकर दूसरे का बुझा आया 3 बेटियों का बाप, पुलिस से बोला- देवी ने मुराद पूरी कर दी तो दे दी नरबलि

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: खुद के घर में चिराग जलाकर दूसरे का बुझा आया 3 बेटियों का बाप, पुलिस से बोला- देवी ने मुराद पूरी कर दी तो दे दी नरबलि

REWA. विज्ञान के इस युग में अंधविश्वास जिंदा है। इस चक्कर में न जाने कितनी जिंदगी बर्बाद हो चुकी हैं। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का अंधविश्वास से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मात्र संतान के रूप में पुत्र की चाह में एक 18 साल के युवक की हत्या कर दी। पुलिस के सामने तो उसने इस हत्या को मन्नत पूरी होना तक बताया। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बेलौहा गांव स्थित देवी फूलमती के मंदिर में 6 जुलाई को एक युवक की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बात खुलासा करते हुए बताया कि मृतक युवक का नाम दिव्यांश कोल निवासी क्योटी है। युवक के हत्या के आरोप में पुलिस ने रामलाल प्रजापति को गिरफ्तार किया है। 



पुलिस ने बताया कि आरोपी रामलाल को संतान के रूप में बेटा चाहिए था। इसके लिए उसने मन्नत मांगी थी। उसकी मन्नत पूरी हुई तो वह मुराद अनुसार नरबलि देने के लिए नए युवक की तलाश में लगा रहता था। इस तलाश में घटना के दिन बकरी चरा रहे दिव्यांश पर पड़ी। जिसे बहला फुसलाकर कर देवी मां के मंदिर ले गया और वहां कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। रामलाल के 3 बेटियां हैं। 


रीवा पुलिस MP News crime news Rewa News तीन बेटियों के बाप ने की हत्या एम पी न्यूज़ एमपी पुलिस रीवा न्यूज़ अंधविश्वास और नरबलि ANDHVISHWAS Mp latest news in hindi एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी क्राइम न्यूज़