Rewa. सिरमौर के जंगल से भटककर रीवा के नवा डिहिया गांव पहुंचा भालू एक कुएं में गिर गया। रविवार की सुबह कुएं से आवाज आने के बाद मौके पर जाकर लोगों ने भालू को देखा तो वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने 5 घंटे में भालू को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। भालू को मुकुंदपुर टाइगर सफारी में रखा गया है।
पिंजरे में नहीं घुसा तो बेहोश कर निकाला
मुकुंदपुर टाइगर सफारी की टीम ने कुएं में पिंजरा डाला लेकिन भालू उसमें घुसने को तैयार नहीं था। इसके बाद ट्रेंकुलाइज कर भालू को बेहोश करके बाहर निकाला गया। वन विभाग और टाइगर सफारी की रेस्क्यू टीम ने भालू को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया।
सिरमौर के जंगलों से गांव पहुंचा भालू
बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े 7 बजे नवा डिहिया गांव के कुएं में भालू होने की सूचना मिली, जिसके बाद थाने का अमला मौके पर पहुंचा। घटनास्थल की जांच की तो पता चला कि सिरमौर क्षेत्र के जंगलों से भालू भटकर गांव आ गया था, लेकिन रात के समय धोखे से कुएं में गिर गया।