3 दिन पहले गायब हुई थी 2 साल की बच्ची, पुलिस ने भुसावल से किया रेस्क्यू

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
3 दिन पहले गायब हुई थी 2 साल की बच्ची, पुलिस ने भुसावल से किया रेस्क्यू

Burhanpur. नेपानगर से 3 दिन पहले लापता हुई दो साल की बच्ची को पुलिस ने गुजरात के भुसावल से सुरक्षित बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है दो बच्ची का रिश्तेदार ही है। आरोपी ने टॉफी दिलाने के बहाने बच्ची को किडनैप कर लिया था।



सीवल गांव में रहती है मासूम



नेपानगर के सीवल गांव की रहने वाली बच्ची घर के पास से अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद जब बच्ची परिजन को नहीं मिली तो बच्ची की गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए स्पेशल टीम बनाकर खोजबीन शुरू की।



CCTV में कैद हुआ था आरोपी



एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलने के बाद इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई। इस टीम का काम केवल बच्ची को सुरक्षित बरामद करना था। ऐसे में टीम ने बच्ची के घर के आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। इस दौरान आरोपी बच्ची को लेकर स्टेशन की तरफ जाता दिखाई दिया। इसके बाद टीम ने भुसावल से आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।


bhusaval safely found पुलिस police सुरक्षित बुरहानपुर burhanpur मध्यप्रदेश की खबरें MP gujrat गुजरात बरामद मध्यप्रदेश MP News girl नेपानगर बच्ची Nepanagar भुसावल