DAMOH: दूल्हे ने शादी के रस्मों के दौरान उतारे कपड़े, बस में बांधकर ले जाया गया, जानिए पूरा मामला 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
DAMOH: दूल्हे ने शादी के रस्मों के दौरान उतारे कपड़े, बस में बांधकर ले जाया गया, जानिए पूरा मामला 

Damoh. मप्र के दमोह से अजीबोगरीब घटनाक्रम सामने आया है। यहां शादी के दौरान दूल्हे ने शादी की रस्मों(wedding rituals) के दौरान कपड़े उतार दिए। बाद में उसे बस में उसके हाथ बांधकर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार 7 फेरों के बाद दुल्हन पक्ष(bridal party) ने दूल्हे की कुछ अजीबोगरीब हरकत(strange behavior) देखकर शादी करने से इंकार(refuse to marry) कर दिया। लड़की वालों ने मानसिक बीमार(mentally ill) बताते हुए लड़की को विदा करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर गुस्साए दूल्हे(angry groom) ने मंडप में ही कपड़े उतार दिए और जमकर हंगामा किया। बाद में मामला महिला थाना पहुंच गया। दूल्हे को किसी तरह काबू कर उसके परिजन बस की सीट से बांधकर(tied to a bus seat) अपने साथ ले गए। वह लगातार गालियां दे रहा था। इसका वीडियो भी सामने आया है।



लड़की को विदा करने से इंकार



दरअसल, बुधवार रात नरसिंहपुर जिले से बारात दमोह पहुंची थी। शहर के कचोरा बाजार स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक भवन में शादी की रस्में निभाई गईं। शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा अजीब व्यवहार कर रहा था। दुल्हन और उसके परिजन यह सब देखते रहे। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन सुबह भी उसका व्यवहार वैसा ही रहा। गुरुवार सुबह उन्होंने लड़की को विदा करने से इंकार कर दिया। महिला थाना प्रभारी सुशीला श्रीवास्तव(Sushila Srivastava) ने बताया कि शादी होने के बाद गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन वधू पक्ष ने विदाई करने से मना कर दिया है। इनके बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ है इसकी जानकारी उनके पास नहीं है। आवेदनों के आधार पर दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है।

 


Damoh News दमोह न्यूज groom wedding rituals mentally ill दूल्हे ने कपड़े उतारे शादी की रस्म दुल्हन ने शादी से किया इंकार दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत शादी में दूल्हे का हंगामा दुल्हन का शादी से इंकार