MP: फैशन शो को हिंदू संगठन ने कराया बंद, लव जिहाद और अश्लीलता का आरोप, भागी मॉडल्स

author-image
एडिट
New Update
MP: फैशन शो को हिंदू संगठन ने कराया बंद, लव जिहाद और अश्लीलता का आरोप, भागी मॉडल्स

इंदौर (Indore) के विजयनगर इलाके में एक पब में फैशन शो (Fashion show) चल रहा था। जिसको लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने जमकर बवाल काटा। हंगामे के बाद आयोजकों को शो को बंद कराना पड़ा। इस दौरान पब में मौजूद मॉडल्स (models) घबरा गई। जिसके बाद उन्हें पीछे के दरवाजे से निकाला गया। हिंदू संगठन ने आरोप लगाया कि फैशन शो के जरिए पब में अश्लीलता फैलाई जा रही है और लव जिहाद (Love jihad) को बढ़ावा दिया जा रहा है।

पब मालिक पर केस दर्ज

दरअसल, 13 सितंबर की देर रात 'शो-शॉ पब' में फैशन शो का आयोजन था। शो शुरू होने से पहले हिंदू संगठन के लोग यहां पहुंचे। जिसके बाद यहां हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद पुलिस TI तहजीब काजी ने हंगामे को शांत कराया। पुलिस ने पब मालिक फैज अहमद गौरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। विजयनगर थाने (Vijay Nagar police station) के टीआई तहजीब ने बताया कि मामले में शो के कोरियाग्राफर आदित्य कोतवाल, डिजाइनर अरबाज खान, फोटोग्राफर फैज अहमद गोरी, मैनेजर लारेंस, पब मालिक भूपेंद्र रघुवंशी और मेकअप मैन कशिश पर धारा 181 ओर 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

The Sootr Love-Jihad लव-जिहाद हिन्दू संगठन indore fashion show fashion show hungama indore fashion week show sha pub indore pub indore night life इंदौर में फैशन शो शो शॉ पब शो शो पब विजयनगर थाना