भूखे हाथी ने महावत को पटका फिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हाथी को खिलाने के बजाय महावत ने रख लिए थे केले

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
भूखे हाथी ने महावत को पटका फिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हाथी को खिलाने के बजाय महावत ने रख लिए थे केले

Seoni. सिवनी जिले में भूख से व्याकुल एक हाथी ने अपनी ही देखरेख करने वाले महावत के साथी की जान ले ली। दरअसल एक डंपर चालक ने हाथी को केले खिलाने की कोशिश की थी, लेकिन महावत ने वो केले अपने ही पास रख लिए। भूख से व्याकुल हाथी कुछ देर तो झुंझलाता रहा लेकिन फिर उसने अपने ही महावत को सूंड में लपेटकर पहले जमीन पर पटका और फिर पैरों से कुलचकर उसकी जान ले ली। 



भरत नाम का मृतक दमोह जिले का रहने वाला है जो सालों से हाथी की देखरेख कर उसके साथ भिक्षाटन का काम करता था। जब यह घटना घटी तो मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन हाथी का रौद्र रूप देख कई मौके से भाग खड़े हुए। किसी तरह लोगों ने भरत को हाथी के पैरों के पास से उठाया और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।  



प्रदेश में हाथी ने ली अब तक 3 जानें




प्रदेश में हाथी का शिकार बनने वाले लोगों की यह तीसरी घटना है। इससे पहले बांधवगढ़ में भी एक महावत को उसके हाथी ने कुचल-कुचलकर मार डाला था। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह हाथी को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। जहां हाथी की मानसिक स्थिति को जानने के लिए वन्यप्राणी विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं हाथी मद में तो नहीं था। या फिर उसने अत्यधिक भूख के चलते ऐसा कदम उठाया। 



15 सालों का था मृतक और हाथी का साथ




पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। महावत के अन्य साथियों ने बताया कि वह पिछले 15 साल से हाथी की देखरेख का काम कर रहा था, लेकिन आज तक हाथी ने किसी के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया। मृतक के परिजन भी इस घटना से आश्चर्यचकित हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 


Seoni News सिवनी न्यूज़ the matter of Bandol area the elephant was disturbed by hunger The elephant killed the mahout in Seoni सिवनी में हाथी ने ली महावत की जान बंडोल इलाके का मामला भूख से व्याकुल था हाथी