DAMOH:मतदान के दौरान कार में झपकी ले रहा था दरोगा, एएसपी ने निकलवाई पहियों की हवा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:मतदान के दौरान कार में झपकी ले रहा था दरोगा, एएसपी ने निकलवाई पहियों की हवा

Damoh. दमोह जिले में नगरीय निकाय चुनाव के तहत दूसरे चरण के मतदान के दौरान हटा में ड्यूटी पर तैनात एक एसआई को अपनी कार में झपकी लेते वक्त उसकी कामचोरी पकड़ी गई। दरअसल इसी दौरान मौके पर एडीशनल एसपी शिव कुमार सिंह मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां कार में एसआई को सोते देख वे आगबबूला हो गए। उन्होंने दरोगा अशोक कोरी को जमकर फटकार लगाई और कार के पहियों की हवा भी निकलवा दी। वहीं ड्यूटी के दौरान सोते हुए पकड़े जाने वाला दरोगा तरह-तरह के बहाने बनाता रहा। 




अचानक पहुंच गए थे एडीशनल एसपी





दरअसल हटा के बालाजी वार्ड के पोलिंग बूथ में मतदान चल रहा था। जहां एसआई अशोक कोरी की तैनाती थी। मगर मतदान के दौरान थोड़ा देर तो अशोक सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तैद रहा लेकिन दोपहर बाद वह अपनी कार में सीट लिटाकर, एसी चलाकर झपकी ले रहा था। जिसे देखकर एडीशनल एसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने दरोगा को फटकार तो लगाई है लेकिन कार्रवाई के संबंध में कुछ नहीं कहा। संभवतः एसआई को इस बाबत नोटिस जारी किया जाएगा। 


हटा SI ASLEEP ELECTION DUTY damoh Damoh News election पहियों की हवा कार में झपकी नगरीय निकाय चुनाव दमोह ASP
Advertisment