REWA: नकली सीमेंट का कारोबार करने वाला सरगना गिरफ्तार, असली सीमेंट में राखड़ मिलाकर यूपी में करता था सप्लाई

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
REWA: नकली सीमेंट का कारोबार करने वाला सरगना गिरफ्तार, असली सीमेंट में राखड़ मिलाकर यूपी में करता था सप्लाई

अविनाश तिवारी, REWA. जिले की गढ़ थाना पुलिस ने नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस के द्वारा कारोबार से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। दरअसल बीते दिनों पुलिस के द्वारा अधिक मात्रा में नकली सीमेंट का जखीरा बरामद किया गया था जिसमें मुख्य आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। 



बताया जा रहा है कि आरोपियों के द्वारा असली सीमेंट के पैकेट में राखड़ मिलाकर उसे उत्तर प्रदेश में सप्लाई किया जाता था जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही 5 ट्रक सहित एक पिक अप वाहन में नकली सीमेंट को बरामद करते हुए कार्यवाही की थी। वही मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे गिरफ्तार लिया गया


Main leader arrested Gadh police station Gadh news MP News नकली सीमेंट Fake Cement Rewa News रीवा न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन एमपी Mp latest news in hindi सरगना गिरफ्तार एमपी न्यूज़ गढ़ थाना पुलिस गढ़ थाना