JABALPUR:राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीक के अपमान का मामला, पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत ने भर्त्सना करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीक के अपमान का मामला, पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत ने भर्त्सना करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना

Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव के तहत पार्टी के लिए प्रचार करने सागर पहुंची राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कथित रूप से अपमानित हो गईं। दरअसल बाल्मीक को सर्किट हाउस के जिस कमरे में ठहराया गया था, प्रदेश सरकार के एक मंत्री के आगमन पर बिना बताए उनका सामान दूसरे कमरे में अस्त-व्यस्त रूप में पटकवा दिया गया। इस बात से जहां सुमित्रा बेहद खफा हो गईं वहीं अब कांग्रेस भी सुमित्रा के साथ हुए व्यवहार पर जख्मों को कुरेदने में लग गई है। 









पूर्व वित्तमंत्री ने की भर्त्सना









जबलपुर में पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत ने इस घटना की निंदा करते हुए  बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने  कहा कि बाल्मीक समाज की नेता के साथ ऐसा व्यवहार यह दर्शाता है कि बीजेपी केवल वोट बैंक के लिए दलित समाज का उपयोग करती है। भनोत ने इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की है।



Jabalpur News Jabalpur जबलपुर सागर जबलपुर न्यूज़ Sagar Tarun Bhanot तरुण भनोत sumitra balmiki RAJYSABHA SANSAD FORMER FINANCE MINISTER राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक पूर्व वित्तमंत्री