ग्वालियर के मोहल्लों में भ्रमण पर निकलीं मेयर गंदगी देख भड़कीं, अफसरों से बोली- अंदाजा है लोग इतनी गंदगी में कैसे रहते होंगे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर के मोहल्लों में भ्रमण पर निकलीं मेयर गंदगी देख भड़कीं, अफसरों से बोली- अंदाजा है लोग इतनी गंदगी में कैसे रहते होंगे

GWALIOR. शहर में सफाई के नाम पर करोड़ों रूपये सालाना खर्च होने के बाद भी हर जगह गंदगी का आलम है। आज सुबह मेयर डॉ शोभा सिकरवार आकस्मिक निरीक्षण पर निकल पड़ीं। वे कॉलोनियों में पहुँची तो लोगों ने उन्हें गंदगी के ढेर दिखाए तो उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को वही बुलाकर तल्ख़ लहजे में कहा - इतनी गंदगी में लोग कैसे रहते होंगे तुम्हें अंदाज़ा है ? बड़े ही दुःख की बात है।  उन्होंने कहा, दो दिन में सारी  गंदगी साफ़ हो जानी चाहिए। पार्कों की हालत देखकर भी वे गुस्सा हुईं।   



सुबह निकली निरीक्षण करने 



 महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने मंगलवार को सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था को देखा तथा पार्कों में भी निरीक्षण किया गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ,सभी संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई नियमित करने तथा पार्कों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। महापौर  आज अनुपम नगर, शकुंतला पुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी एवं दर्पण कॉलोनी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। कई क्षेत्रों में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव को स्पष्ट निर्देश दिए की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई हो एवं नियमित रूप से कचरा उठे इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से समय पर सभी क्षेत्रों में पहुंचे। इसके लिए गंभीरता से कार्य करें तथा सभी कर्मचारियों को निर्देशित करें। 



लोगों से भी की अपील 



महापौर डॉक्टर सिकरवार ने विभिन्न क्षेत्रों में रहवासियों से चर्चा की तथा सफाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रह वासियों से भी आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्र में सफाई रखें और सड़क पर कचरा न फेंके। ग्वालियर शहर को साफ रखने में अपनी सहभागिता करें। 



 बदहाली देख नाराज हुईं मेयर 



महापौर डॉक्टर सिकरवार ने सभी क्षेत्रों में पार्कों का निरीक्षण कर पार्क की व्यवस्थाओं को देखा। ज्यादातर पार्कों में गंदगी एवं अव्यवस्था पाए जाने पर पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल से नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी पाठकों की साफ सफाई कराने एवं पाठकों को व्यवस्थित करने गाजर घास कटवाने तथा पार्कों की एप्रोच रोड ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब एप्रोच रोड ठीक होगी तो पार्क में बच्चे एवं महिलाएं आसानी से आ सकेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, पार्क अधीक्षक श्री मुकेश बंसल, स्वास्थ्य अधिकारी  किशोर चौहान, श्री भीष्म पमनानी एवं अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


ग्वालियर में गंदगी महापौर डॉ शोभा सिकरवार ग्वालियर मेयर Bad Gwalior Mayor Dr Shobha Sikarwar gwalior mayor Dirt in Gwalior ग्वालियर नगर निगम Gwalior Municipal Corporation बदहाल ग्वालियर