Damoh. दमोह में मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि एक माह के अंदर दमोह में गौशाला का निर्माण नहीं होता, तो वे सभी बेसहारा मवेशियों को सरकारी कार्यालय के परिसर में बांधना शुरू कर देंगे चाहे वह कलेक्ट्रेट ही क्यों न हो। इसके साथ ही शहर में अलग . अलग जगह किए जा रहे अतिक्रमण और जगह . जगह खोली जा रही मांस की दुकानों को हटाने की भी मांग की है।
लंबे समय से उठा रहे मांग
कार्यकर्ताओं का साफ कहना है कि यदि एक माह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह शहर में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी नित्या प्यासी ने बताया इसके पहले भी संगठन के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन दिए गए, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बीते समय में दिए सभी ज्ञापनों का उल्लेख करते हुए एक बार फिर ज्ञापन दिया है और शहर में गौशाला का निर्माण करने की और अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा, तो उन्हें आंदोलन करना होगा, इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही। बता दें कि दमोह जिला कुछ साल पहले स्वच्छता की रैंक में काफी निचले पायदान पर आया था। जिसके बाद आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी। ताकि आवारा जानवर शहर की सड़कों पर न घूमें। लेकिन हर बार ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
सड़क हादसों का भी बनते हैं सबब
आवारा मवेशी सड़कों पर गंदगी फैलाने के साथ-साथ सड़क हादसों का कारण भी बनते हैं। बावजूद इसके सड़क पर धमाचौकड़ी मचाते इन चौपायों के लिए प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है।