GWALIOR: भाई-बहन को लूटने वाला बदमाश पुलिस ने दबोचा,मंगलसूत्र भी बरामद,खुल सकता है कई लूटों का राज

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: भाई-बहन को लूटने वाला बदमाश  पुलिस ने दबोचा,मंगलसूत्र भी बरामद,खुल सकता है कई लूटों का राज

GWALIOR.  जिले  के हस्तिनापुर थाना इलाके में  रक्षाबन्धन के दिन 11 अगस्त को बहिन और भाई के साथ  हुई सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को दबोच कर उसके कब्जे से लूटे गया मंगलसूत्र और एक बाइक बरामद कर ली है आरोपी भिंड जिले के गांव का रहने वाला है और उसने नारायण विहार निवासी दो अन्य साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया था दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस पूछताछ में जुटी है।



ये हुई थी घटना




 ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना इलाके के जखारा ग्राम में तीन शातिर बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से जेवरात और एक युवक से मोटरसाइकिल की लूट को अंजाम दिया है घटना के बाद आरोपी हथियार लहराते हुए हवाई फायरिंग कर मौके से भाग खड़े हुए थे।हालांकि भागते समय बदमाश अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था । पुलिस ने  इसके साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे । एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि ग्राम गुधारा के रहने वाले राजू पाल अपनी बहन को लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में जेपी कान्वेंट स्कूल के सामने लूट की यह वारदात हुई थी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भिंड जिले के गांव और कस्बे से दबोचा है और उसके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र और बाइक बरामद की है हालांकि पकड़े गए बदमाश के दो साथी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।


आरोपी बरामद वारदात लूट accused थाना police station Crime recovered पुलिस police robbery