REWA. जिले के जवा थाना (police station jawa) के एक गांव में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक एक दिन पहले ही मतदान करने के बाद घर नहीं लौटा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जवा थाना पुलिस के मुताबिक जनकहाई कला (janakahai kalan) गांव में स्थित आम के बगीचे में एक युवक की लाश मिली है। तब से समूचा गांव सकते में है। लाश की शिनाख्त रामायण कोल पुत्र रामजी कोल (28) निवासी जनकहाई कला के रूप में हुई है। 9 जुलाई की सुबह मृतक की मां लापता बेटे को तलाश करने घर से 500 मीटर दूर स्थित बगीचे तक ही पहुँची थी कि उसे झाड़ियों के पास कुछ पड़ा दिखा। इस बात की तस्दीक करने उसने पत्ते हटाये तो देखा कि जिस बेटे को वह तलाश रही है वह मृत पड़ा है। इसके बाद घर में जानकारी दी।
मतदान के बाद से लापता हो गया था
ग्रामीणों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे के बाद गांव स्थित मतदान केंद्र से मतदान कर रिश्तेदार को वोट डलवाने के लिए घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन श्याम तिवारी के राजाघाट स्थित आम के बगीचे में लापता युवक की मां ने लाश देखी। ग्रामीणों ने बताया कि गला दबाने के निशान मिले हैं
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार
जवा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता। फिलहाल मामला संदिग्ध है। गले में चोट के निशान हैं।