बिजली काटने से नहीं रुका आंदोलन,  बेरोजगार युवाओं को रोकने के लिए अब पुलिस ने थमाए बाउंडओवर के नोटिस 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बिजली काटने से नहीं रुका आंदोलन,  बेरोजगार युवाओं को रोकने के लिए अब पुलिस ने थमाए बाउंडओवर के नोटिस 

संजय गुप्ता, INDORE. बेरोजगारों को रोजगार देने और रूकी हुई सरकारी नौकरियों की भर्ती खोलने की मांग को लेकर दीनदयाल उपवन भंवरकुआं चौराहे पर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों को अब पुलिस ने बाउंडओवर करने के नोटिस जारी किए हैं। इसमें 28 और 29 सितंबर की तारीख देते हुए एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) मजिस्ट्रेट ने समय पर कोर्ट में आकर 20 हजार राशि का बाउंडओवर भरने के निर्देश दिए हैं।



युवाओं को आक्रोशित कर रहे हैं आंदोलनकारी



थाना प्रभारी द्वारा बनाए गए प्रतिवेदन के अनुसार बेरोजगारी के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं को आक्रोशित किया जा रहा है। इससे शांति भंग हो सकती है। टीआई के इस प्रतिवेदन के आधार पर आंदोलनकारी राधे जाट के साथ ही रंजीत विक्ट्री, अजय पटेल, सुमित शर्मा, मंजू मालवीय, आकाश गोयल, अभिषेख मलघाया को बाउंडओवर के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। 



PIC



छह माह के लिए होंगे बाउंडओवर



जारी आदेश के तहत आंदोलनकारियों को यह बाउंडओवर भरने होंगे, इसके प्रतिबंध छह माह तक रहेंगे। इस अवधि में यदि इनके खिलाफ किसी तरह की शांति आती है, तो बाउंडओवर की राशि जब्त होगी और जेल भी भेजा जा सकता है। आंदोलनकारी जाट का कहना है कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण हो रहा है। कभी बिजली काटी जा रही है तो कभी नोटिस थमाए जा रहे हैं, हमारी गलती केवल यही है कि हम अपना हक मांग रहे हैं। 



PIC



आंदोलन जारी है



उधर आंदोलनकारियों का आंदोलन जारी है। हर दिन नए तरह से आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी 25 सितंबर (रविवार) दोपहर में दीनदयाल पार्क से रीगल तिराहे तक पैदल मार्च निकालेंगे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।


Demonstration for recruitment power cut for demonstration works notices sent to boundover भर्ती के लिए प्रदर्शन प्रदर्शनकार्यों की बिजली काटी बाउंडओवर के भेजे नोटिस