NEEMUCH : नवनिर्वाचित पार्षद ने बनाई थी अपहरण और मारपीट की झूठी कहानी, होटल के CCTV ने खोले राज; नशे में खिड़की से गिरा था दिनेश

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH : नवनिर्वाचित पार्षद ने बनाई थी अपहरण और मारपीट की झूठी कहानी, होटल के CCTV ने खोले राज; नशे में खिड़की से गिरा था दिनेश

NEEMUCH. चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में एक होटल में नीमच जिले के नयागांव नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद दिनेश धनगर मामले में अब नई कहानी सामने आई है। पहले कथित रूप से अपहरण और मारपीट के मामले में सीसीटीवी कैमरे में कई खुलासे हुए हैं। पार्षद दिनेश धनगर को किसी ने तीसरी मंजिल से फेंका नहीं था, बल्कि वो खुद खिड़की से गिर गया था। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था।



नशे में धुत होकर खिड़की से नीचे गिर गया था दिनेश



सूत्र बताते हैं कि 24-25 जुलाई को होटल में दिनेश धनगर ने जमकर शराब पी ली थी। नशे में धुत दिनेश धनगर खिड़की से नीचे गिर गया और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसका उदयपुर गीतांजलि अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना को अपहरण और मारपीट का बताकर पुलिस को गुमराह किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं राजनीतिक द्वेषता रखकर अन्य लोगों को फंसाने का खेल भी शुरू हो गया है।



दिनेश का न अपहरण हुआ न उसके साथ मारपीट हुई



गंगरार पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये खुलासा हुआ है कि नवनिर्वाचित पार्षद दिनेश धनगर का किसी ने अपहरण नहीं किया और न ही उसके साथ मारपीट हुई। होटल में आराम से टहलते हुए नजर आ रहे हैं। वो उसके साथियों से हंसी-मजाक करता हुआ भी दिखाई दे रहा है। उसके साथी उसके ही कई साथी थे। शराब पीते हुए वीडियो भी सामने आए है। कुछ वीडियो में दिनेश धनगर शराब के नशे में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान पुलिस को भी अपहरण की कहानी गले नहीं उतर रही है। पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज में अपहरण और मारपीट के कोई सबूत नहीं मिले हैं।



बीजेपी के पास पर्याप्त बहुमत है तो वे अपहरण क्यों करेंगे



नयागांव नगर परिषद में 7 कांग्रेस समर्थित पार्षद जीतकर आए थे। इसमें दिनेश धनगर भी शामिल हैं। वहीं बीजेपी समर्थित 4 पार्षद, एक बसपा, तीन निर्दलीय पार्षद चुनाव जीते हैं। कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के समर्थित पार्षद मुकेश जाट ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। वहीं 3 निर्दलीय पार्षद भी बीजपी में आ गए। इस तरह बीजेपी के पार्षदों की संख्या 8 हो गई। वहीं कांग्रेस के पार्षदों की संख्या घटकर 6 रह गई। नयागांव परिषद में बीजेपी समर्थित पार्षदों का बहुमत हो गया है। कांग्रेस की तरफ से दिनेश धनगर नगर परिषद अध्यक्ष का दावेदार बताया जा रहा है वहीं बीजेपी की तरफ से मुकेश जाट है। जब बीजेपी के पास स्पष्ट बहुमत है तो वे दिनेश धनगर का अपहरण क्यों करेंगे। जिस मुकेश जाट पर अपहरण, मारपीट के आरोप लगाया जा रहे हैं, वो बीजेपी समर्थित पार्षदों के साथ नाथद्वारा में है।



ये बिंदु खोल रहे हैं फर्जीवाड़े की कहानी



घायल दिनेश धनगर आईसीयू में भर्ती है, हड्डी में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। दिनेश धनगर की कहानी के अनुसार उसका उदयपुर से अपहरण किया और गंगरार लेकर आए और 3 दिनों तक होटल के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा, जबकि होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिनेश धनगर अपनी मर्जी से आते-जाते नजर आ रहे हैं, कोई जोर-जबरदस्ती भी होते हुए नहीं दिख रही है। दिनेश धनगर के साथ में उसके कई साथी भी है, जिनके मोबाइल चालू है। किसी ने भी पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। होटल से लेकर उदयपुर तक के सीसीटीवी फुटेज में जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने के कोई प्रमाण नहीं मिले है। खिड़की से गिरने के बाद अपहरण और मारपीट की कहानी अचानक कैसे प्रकट हो गई। बीजेपी का बहुमत बनता देख प्रतिद्वंदी को फंसाने का खेल सामने आया है, ताकि मुकेश जाट सहित बीजेपी पार्षद अपहरण की कहानी में उलझकर रह जाए।



खिड़की से गिरा है दिनेश धनगर, अपहरण को कोई साक्ष्य नहीं मिले



गंगरार थाने के टीआई शिवराम मीणा ने बताया कि नयागांव निवासी दिनेश धनगर एक होटल की खिड़की से नीचे गिर गया था, जिससे वो घायल हो गया था। अपहरण और मारपीट के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। जिस होटल में धनगर ठहरा हुआ था, उसके सीसीटीवी फुटेज में अपहरण की घटना सामने नहीं आई है। जहां से अपहरण होना बताया जा रहा है उस जगह का थाना क्षेत्र अम्बामाता थाना उदयपुर आता है, हमने बयान लेकर जांच के लिए फाइल वहां भेज दी है।


MP News मध्यप्रदेश MP Neemuch नीमच Neemuch News मध्यप्रदेश की खबरें नीमच की खबरें newly elected councilor kidnapping and assault case fake story Dinesh Dhangar नवनिर्वाचित पार्षद किडनैपिंग और मारपीट केस झूठी कहानी दिनेश धनगर