DAMOH:हत्या के मामले में जेल में बंद हटा के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष को शपथ लेने  मिली अस्थाई जमानत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:हत्या के मामले में जेल में बंद हटा के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष को शपथ लेने  मिली अस्थाई जमानत

Damoh. दमोह  में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की  हत्या के मामले में जेल में बंद हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव में निर्वाचित हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे  इंद्रपाल पटेल को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट ने दो दिन की अस्थाई जमानत दे दी है।



 अधिवक्ता डीपी पटेल ने बताया कि इंद्रपाल पटेल कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में जेल में निरुद्ध थे। वह जेल से ही गैसाबाद जनपद पंचायत सदस्य चुने गए । इसके बाद जेल से ही हटा जनपद अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने में सफलता मिली । शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष के शपथ ग्रहण होना है , जिसकी अनुमति के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की जिस पर दो दिन की अस्थाई जमानत मिल गई है । शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में इंद्रपाल पटेल शामिल होगें  और दो दिन की समय अवधि पूरी होने के बाद पुनः जेल चले जायेंगे।



जनपद अध्यक्ष के मतदान के लिए खारिज कर दी थी जमानत



इससे पहले जनपद अध्यक्ष के चुनाव में मतदान के लिए भी इंद्रपाल पटेल की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। उस वक्त अदालत ने गंभीर आरोपों के चलते जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था। तत्कालीन समय में लोक अभियोजकों की ओर से भी जमानत याचिका पर आपत्ति लगाई गई थी। लेकिन इंद्रपाल पटेल के जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होते ही वे माननीय हो चुके हैं, संवैधानिक बाध्यता के चलते इस बार अस्थाई जमानत अर्जी पर लोक अभियोजक की ओर से भी आपत्ति नहीं लगाई गई। 





मुख्यमंत्री भी दे चुके हैं जीत की बधाई



इंद्रपाल पटेल के जनपद अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें ट्वीट कर बधाई थी। जिस पर कांग्रेस की ओर से कटाक्ष भी किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग राजनीति में दागियों की एंट्री पर अनेकों बार कदम उठाए जाने की बात तो कर चुका है लेकिन इस ओर राजनैतिक दल ढुलमुल रवैया अपनाए रहते हैं। वहीं मौलिक अधिकार भी चुनाव आयोग और न्यायपालिका के कदमों में रोड़ा अटका देते हैं। 


इंद्रपाल पटेल हाईकोर्ट damoh got temporary bail GAISABAD शपथ ग्रहण समारोह Damoh News INDRAPAL PATEL दमोह अस्थाई जमानत JANPAD ADHYKSH