GWALIOR: बकरियां लूटने के लिए पुराने डकैत ने की थी चरवाहे की हत्या,आरोपी पकड़ा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  बकरियां लूटने के लिए पुराने डकैत ने की थी चरवाहे की हत्या,आरोपी पकड़ा

GWALIOR News.  नौ दिन पहले घाटीगाँव -आरोन के जंगलों से रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद कि गई  चरवाहे की हत्या के केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है । चरवाहे की बदमाशों ने उसकी बकरियां लूटने की नीयत से हत्या की थी । इसमे शामिल  दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया मुख्य आरोपी कुख्यात बदना बंजारा गैंग का सदस्य है । अनेक आपराधिक मामलों के इस आरोपी को बीस वर्ष की सज़ा भी हो चुकी है।



ये था घटनाक्रम

 



 घाटीगाँव आरोन के जंगल में चरवाहे महेंद्र आदिवासी की लाश मिली थी। पता कर बदमाश महेंद्र की  हत्या कर उसकी बदमाश बकरियां लूट ले गए थे। वह अपनी बकरियां चराने के लिए ही जंगल मे गया था। उसकी लाश मिली लेकिन बकरियां नही सो साफ था कि हत्या बकरियां लूटने के लिए ही की गई है। उसकी लाश 4 जुलाई को मिली थी। उसकी हत्या सिर में कुल्हाड़ी मारकर की गई थी।



  पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता लगा कि दो संदेही उस दिन जंगल के आसपास देखे गए थे। यह दोनों हुकुमगढ़ के रहने वाले थे। इसके बाद आरोन पुलिस को इनकी पतासाजी में लगाया गया। आरोन पुलिस लगातार संदेहियों की तलाश में दबिश दे रही थी। आखिरकार मंगलवार को इन्हें पुलिस ने  पकड़ लिया। जब पूछताछ की गई तो इन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपितों के नाम दुर्गा बंजारा और रमेश उर्फ कालिया बंजारा हैं। दुर्गा , डकैत बदना बंजारा गैंग का सदस्य रहा है।जब इन बदमाशों से पूछताछ की गई तो बताया कि दुर्गा और रमेश ने बकरियां चोरी करने की योजना बनाई थी। महेंद्र जंगल में बकरियां चराने के लिए गया था। वह पेड़ के नीचे सो रहा था, तभी एक साथ 30 बकरियां देखकर इन दोनों हत्या की योजना बना डाली। रमेश उसके पास गया, उसने पीने के लिए पानी मांगा। वह पानी देने के लिए उठा तो पीछे से दुर्गा ने लाठी मारी। उसने एक के बाद एक तीन प्रहार किए। फिर जब वह बचने के लिए भागा तो पैर फिसलकर गिर पड़ा, उसकी कुल्हाड़ी भी गिर गई। यही कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किए और उसकी हत्या कर दी गई। दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा


गुत्थी लापता kink missing बदमाश crook murder गिरफ़्तार हत्या पुलिस police arrested