अगवा कर पुराने मकान मालिक ने किया रेप, फिर राजीनामे का बनाया वीडियो

author-image
एडिट
New Update
अगवा कर पुराने मकान मालिक ने किया रेप,  फिर राजीनामे का बनाया वीडियो

देव श्रीमाली. Gwalior. शहर में रेप का सनसनीखेज और शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां पूर्व किराएदार ने बीच सड़क से युवती को अगवा कर अपने 2 और साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ रेप किया। साथ ही बदमाशों ने युवती से राजीनामे पर हस्ताक्षर कराए और फिर वही लिखी बातें जबरन बुलवाकर वीडियो बनाया और फिर छोड़ दिया। घटना के बाद पीड़िता माधौगढ़ थाने पहुंची लेकिन वहां किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।



पहले से था विवाद

महिला ने बताया कि पहले वह आरोपी के घर मे किराए से रहती थी । उसकी नीयत ठीक नही लगती थी । कई बार उससे विवाद भी होता था। परेशानी से बचने के लिए वह मकान छोड़कर दूसरी जगह किराए से रहने लगी। 

 

जनसुनवाई में हुआ पीड़िता का इंसाफ

रेप पीड़िता घटना के बाद सीधे  माधौगंज थाने पहुंची लेकिन वहां किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। मंगलवार को उसे किसी ने जनसुनवाई के बारे में बताया तो वह एसपी ऑफिस पहुंच गई और वहां जन सुनवाई कर रहे अफसरों को अपनी सारी आपबीती बताई । वहां अफसरों ने उसकी व्यथा सुनकर तत्काल फोन कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए । जिसके बाद पुलिस ने पूर्व मकान मालिक रवि गुर्जर,उसके साथी कुलदीप गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ ,बंधक बनाने ,गैंग रेप का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



ये हुई एफआईआर

माधवगंज थाने के प्रभारी महेश शर्मा के अनुसार 21 साल की युवती 29 मई की रात 8:30बजे घरेलू काम से महाराज बाड़े जा रही थी। रॉक्सी पुल तक वह टमटम(ई रिक्शा) से गई और वहां उतर गई। वहां रवि गुर्जर स्कॉर्पियो से निकला तो जबरन उसे स्कॉर्पियो में बिठा लिया। गाड़ी में पहले से ही उसके दो और साथी बैठे थे। कार में बैठाकर उन्होंने हथियार दिखाकर धमकाना शुरू कर दिया और वे गाड़ी को घुमाते हुए गुढ़ा- गुढ़ी पहाड़ी पर ले गए। वहां तीनों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने पूर्व मकानमालिक रवि गुर्जर, उसके साथी कुलदीप गुर्जर सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


ग्वालियर बलात्कार Gwalior राजीनामा पुराना मकान मालिक jansunwai old landlord अपहरण वीडियो kidnapping Affidavit जनसुनवाई rape video