नगर परिषद अध्यक्ष का छलका दर्द, चर्चा के दौरान रो पड़ी नवनियुक्त नगर परिषद अध्यक्ष निशा पटेल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नगर परिषद अध्यक्ष का छलका दर्द, चर्चा के दौरान रो पड़ी नवनियुक्त नगर परिषद अध्यक्ष निशा पटेल

Seoni, Vinod Yadav. किसी भी आम कॉलोनी या मोहल्ले में कचरा फेंकने की बात पर विवाद होने की बातें तो आपने अक्सर सुनी होंगी। लेकिन सिवनी में कचरा फेंके जाने को लेकर इस कदर बवाल मचा हुआ है कि यहां की नगर परिषद अध्यक्ष को रोना आ गया। पत्रकारों से चर्चा के दौरान रोते-रोते उन्होंने नगर परिषद द्वारा बनाए गए डंपिंग जोन के चलते हो रहे विवाद  की व्यथा सुनाई। 



सिवनी जिले के छपारा नगर परिषद में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। दरसल छपारा नगर में नगर परिषद के द्वारा जो डंपिंग जोन बनाया गया है। उसमें आसपास के ग्रामीण कचरा नहीं डालने दे रहे हैं जिससे शहर में कचरा किस समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर नगर परिषद की अध्यक्ष निशा सुरेश पटेल पत्रकारों से चर्चा कर रही थीं तभी वह अचानक रो पड़ी उन्होंने कहा कि जब से वह कुर्सी में बैठी है तब से यह समस्या उत्पन्न हो गई है, बता दें कि निशा सुरेश पटेल एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं और सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैं 



publive-image



यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि केंद्र में प्रदेश में और नगर परिषद में भी बीजेपी का कब्जा है लेकिन यहां पर बीजेपी के विधायक, सांसद होने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है यहां ग्रामीणों और प्रशासन के अनबन की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण डंपिंग जोन पर कचरा नहीं फेंकने दे रहे हैं जिस पर प्रशासन सख्ती दिखाने के बजाय चुप्पी साधा हुआ है।



एसडीएम और तहसीलदार को भी चमका चुके हैं ग्रामीण




इससे पहले 15-20 दिन पूर्व डंपिंग जोन के आसपास के ग्रामीण समझाइश देने पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में अपने तेवर दिखा चुके हैं। इसके बदले अधिकारीगण ग्रामीणों को केवल मामला दर्ज करने चेतावनी दे पाए थे। दूसरी तरफ ग्रामीण हैं जो इस बात पर अड़े हैं कि वे बीमारियों और बदबू के कारण क्षेत्र में कचरा नहीं फेंकने देंगे। नाम उजागर न करने की शर्त पर ग्रामीण तो इतना तक कह चुके हैं कि वे हत्या का मामला भी अपने सिर ले लेंगे प्रशासन तो छिटपुट मामलों की धमकी दे रहा है। 


Seoni News सिवनी न्यूज़ Troubled by the confusion of the dumping zone the city council president's glimpse of the pain the city council president Nisha Patel cried during the discussion डंपिंग जोन की मचमच से परेशान माननीय नगर परिषद अध्यक्ष का झलका दर्द चर्चा के दौरान रो पड़ी नगर परिषद अध्यक्ष निशा पटेल