New Update
/sootr/media/post_banners/116bfec8d26c51e99c0a8929b778dcd366a4e7ef98fc8dea9a55ef130d71f16e.jpg)
Rajgarh। जिले के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अशरफ कुरैशी ने बीजेपी के पदाधिकारियों को अपने भाषणों में संयमित भाषा के इस्तेमाल की नसीहत दी है। कुरैशी ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं उससे लोग पार्टी छोड़कर भाग जाते हैं। मैं 10 लोगों को जोड़ता हूं और 25 लोग पार्टी छोड़ देते हैं। दरअसल बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव राजगढ़ में जिला बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक ले रहे थे उसी दौरान ये वाक्या हुआ।