Seoni. सिवनी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है... रुक रुक कर हो रही बारिश के बावजूद मतदाता यहां पहुंच रहे हैं... सिवनी के एक मतदान केंद्र में करीब 100 साल से भी अधिक उम्र की महिला जो शहर ओर आसपास माई के नाम से प्रसिद्ध है उनमें भी मतदान का जुनून देखा गया। अपनी बहू के साथ शहर के महात्मागांधी स्कूल में बनाए गए बूथ मे पहुंच गई ओर मुस्कुराते हुए मतदान किया।
आपको बता दें कि...नगर पालिका क्षेत्र सिवनी में 24 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 118 मतदान केंद्र बनाए गए हैं... जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 88 हजार 55 है... इनमें पुरूष मतदाता 43 हजार 475 एवं महिला मतदाता 44 हजार 577 हैं...इसी तरह नगर परिषद बरघाट में 15 पार्षदों के निर्वाचन के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं... जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 9 हजार 747 है...इनमें पुरूष मतदाता 4 हजार 738 एवं महिला मतदाता 5 हजार 6 हैं.....बता दें कि इन मतदान केन्द्रों मे 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा...