अविनाश तिवारी, REWA. रीवा के मझगवां गांव से सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां उफनते नाले की वजह से एक युवक तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया था। इसके बाद परिजन ने उसे खाट पर लेटाकर नाला पार कराया और अस्पताल पहुंचाया।
हर बारिश में होती है परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि हर बरसात में इस रास्ते पर ऐसे ही पुलिया के ऊपर से पानी बहता है। इस पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं। कई बार सरपंच-सचिव से शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया।
पूरे मामले की जांच कर रहे हैं-अपर कलेक्टर
रीवा के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने तहसीलदार को मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि ये वीडियो संदिग्ध लग रहा है लेकिन फिर भी अगर ऐसी समस्या है तो जल्द से जल्द समाधान की कोशिश की जाएगी। अगर इस परिस्थिति के लिए कोई व्यक्ति दोषी है तो जांच की जाएगी।