New Update
/sootr/media/post_banners/712a68ac588329e39dfaebe69e7b8e8fdf03d490b82de193dd9ed18d2ac68eba.jpeg)
GWALIOR. नामीबिया की राजधानी विंडहोक से आठ अफ्रीकन चीतों लेकर भारत के लिए उड़ान भरने वाला विशेष कार्गो विमान आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे ग्वालियर के एयरफोर्स बेस सेंटर के रनवे पर पहुंचा। इसके सात बजे आने की संभावना थी लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी लेंडिंग लगभग आधा घंटे विलंब से हुई।
Advertisment
इस मौके पर ग्वालियर के जिला मजिस्ट्रेट कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी अमित सांघी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार विमान के लैंड होने के बाद उससे चीतों के पिंजरों को बाहर निकाला गया और उनका मेडिकल परीक्षण किया गया। थोड़ी देर बाद इन्हें अलग अलग चॉपर से कूनो के लिए रवाना किया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी भी कूनो जाने के लिए पहले इसी एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट पर आएंगे इसलिए एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । मीडिया को कई किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया है।