New Update
/sootr/media/post_banners/748b84c668ca00849bff968816414007cdd56caff54b189a78c22139144c53d5.jpg)
Chhatarpur। छतरपुर पुलिस ने पांच साल के मासूम बच्चे के अपहरण का खुलासा करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है। मातगुवां थाना क्षेत्र में शनिवार को पांच साल का अभिषेक पटेल खेलते समय गायब हो गया था। जिसकी परिजनों ने थाने में जाकर गुमशुदगी कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते बच्चे की तलाश की तो पता चला कि बच्चे का अपहरण हुआ है। 5 लाख की फिरौती के लिए बच्चे का उसके चाचा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us