JABALPUR:पैरोल पर छूटा बंदी हुआ फरार, फरार बंदी और जमानतदार दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:पैरोल पर छूटा बंदी हुआ फरार, फरार बंदी और जमानतदार दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

Jabalpur. जबलपुर के सिविल लाइन थाने में पुलिस ने  पैरोल से फरार एक बंदी और उसके जमानतदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सिवनी के खवासा निवासी मोहम्मद नियाज बाबा उर्फ नियाजुद्दीन को हत्या के मामले में 15 नवंबर, 2016 को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 20 नवंबर, 2016 को नियाज को जबलपुर सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया था। बालाघाट भंडारखोह निवासी तिलक मरकाम की जमानत पर उसे 9 जुलाई 2022 को पैरोल पर रिहा किया गया था। 



मियाद खत्म होने पर भी नहीं लौटा जेल



पुलिस के मुताबिक नियाज को 25 जुलाई को सेंट्रल जेल में हाजिर होना था लेकिन वह नहीं लौटा। जिसके बाद जेल प्रशासन ने नियाज के परिजनों से पूछताछ की, लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद आरोपी नियाज और उसके जमानतदार तिलक मरकाम के खिलाफ मंगलवार को सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।


जबलपुर FIR PAYROLL Jabalpur सिवनी जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News दोनों के खिलाफ मामला दर्ज फरार बंदी और जमानतदार पैरोल से फरार खवासा Civil lines Police Jabalpur
Advertisment