Jabalpur. जबलपुर में रेत माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि माफिया ने सारे नियम कायदों को धता बताते हुए नदी के बीचों बीच ही मिट्टी और पत्थर का रैंप बना रखा था। जिसके मार्फत दो साल से रेत का अवैध खनन भी बदस्तूर जारी था। ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ रैंप को जमींदोज किया बल्कि मौके पर मौजूद खनन में प्रयुक्त मोटर बोट को भी आग के हवाले कर दिया। पूरी कार्रवाई के दौरान इलाके में गहमागहमी का माहौल देखा गया।
रेत खनन करता नहीं मिला कोई
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने खनिज विभाग की टीम को मौके पर भेजा था। विभाग की टीम जब नवीन चरगवां गांव पहुंची तो मौके पर खनन करते हुए कोई वाहन या मशीन नहीं पाई गई। इस दौरान शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने यह जरूर बताया कि नदी के बीचोंबीच दो साल पहले से रैंप बनाया हुआ है। जिसके बाद जेसीबी की सहायता से रैंप को तोड़ा गया।
क्या कार्रवाई की पहले ही लग चुकी थी भनक?
पूरी कार्रवाई के दौरान मौके पर खनन करते हुए किसी के न मिलने पर ग्रामीणों में यह भी चर्चा थी कि रसूखदार खनन माफिया को पहले ही कार्रवाई की भनक लग चुकी थी इसलिए टीम को मौके से कुछ खास मिला ही नहीं। ग्रामीणों के रोष को शांत करने खनन माफिया ने एक मोटरबोट की बलि जरूर दे दी।