GWALIOR : नहीं थम रहा राह चलते लोगों को लूटने का सिलसिला, अब एक महिला की चेन लूटी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : नहीं थम रहा राह चलते लोगों को लूटने का सिलसिला, अब एक महिला की चेन लूटी


GWALIOR. शहर में राह चलते लोगों को लूटने का सिलसिला थम ही नहीं रहा। पुलिस एक लूट को तरस होने का दावा करती है अगले ही दिन लुटेरे पुलिस को चुनौती देते हुए फिर किसी को अपना शिकार बना लेते हैं। आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश सोने की चैन लूट ले गए। आज मेले के समीप स्थित सूर्य नमस्कार तिराहे पर महिला की सोने की चेन लूटकर भागे बदमाश ब्रिगेडियर तिराहे की तरफ भागे हैं। उनकी नंबर प्लेट भी टूटी है। लेकिन एक बदमाश का हुलिया एक हिस्ट्रीशीटर से मिल रहा है, इस आधार पर गोला का मंदिर पुलिस पड़ताल में लगी है। पुलिस अफसरों का कहना है- जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। आरोपितों की तलाश के लिए रात तक गोला का मंदिर थाने की एक टीम पुलिस कंट्रोल रूम के सर्विलांस रूम में बैठकर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। जिससे बदमाशों के भागने का पूरा रूट ट्रैक हो सके।



ये है पूरा घटनाक्रम



नारकोटिक्स ब्यूरो में पदस्थ कर्मचारी की पत्नी अन्नू सिंह शनिवार को अपने बेटे के साथ सूर्य नमस्कार तिराहे के पास से जा रही थी। यह लोग बाजार से लौट रहे थे। जैसे ही सूर्य नमस्कार तिराहे के पास पहुंचे तो इसी दौरान पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने गले पर झपट्टा मारा, सोने की चेन तोड़ी और भाग निकला।



पुलिस का ये है कहना



एडिशनल एसपी शहर राजेश डंडोतिया ने बताया कि लूट की सूचना पुलिस को मिली तो गोला का मंदिर थाने का फोर्स यहां पहुंचा। पूरे इलाके में घेराबंदी कराई गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें बदमाश नजर आए हैं। इनके भागने के रूट पर पुलिस कैमरे देख रही है। जिससे इन तक पहुंचा जा सके। पीछे बैठे बदमाश का हुलिया एक हिस्ट्रीशीटर से मिल रहा है। जिस दिशा में यह लोग भागे हैं, वह उसी इलाके का रहने वाला है। इसी एंगल पर पुलिस पड़ताल कर रही है।  कुछ आदतन अपराधियों को भी पूछताछ के लिए उठाया है।


history sheeter police पुलिस Investigation crook बदमाश Morning walk surveillance room मॉर्निंग वॉक हिस्ट्रीशीटर पड़ताल सर्विलांस रूम