GWALIOR. नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों के लिए प्रथम सम्मेलन का कार्यक्रम घोषित हो गया है। निगम में पहला सम्मेलन पांच अगस्त को होगा , इसी दिन सभापति का निर्वाचन होगा ।
कलेक्टर और पीठासीन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नगर निगम परिषद के पहले सम्मेलन ,सभापति और अपील समिति के निर्वाचन का औपचारिक कार्यक्रम घोषित कर दिया। यह सम्मेलन जल विहार स्थित परिषद भवन में 5 जुलाई को सुबह दस बजे शुरू होगा जिसकी अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह करेंगे। सुबह 10 से 11 बजे तक सभापति पद के लिए नाम निर्देशन किया जा सकेगा। 11 बजे से सवा ग्यारह बजे तक नामांकन की संवीक्षा होगी। साढ़े ग्यारह बजे तक अभ्यर्थी अपना नाम वापिस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक मतदान होगा । इसके तत्काल बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके तत्काल बाद परिणामों की घोषणा होगी।
अपील समिति का चुनाव
इसके बाद अपील समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी ।इसके लिए दोपहर डेढ़ से ढाई बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। पौने दो बजे तक संवीक्षा होगी। तीन बजे तक नाम वापिसी होगी । तीन बजे से पौने चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद ही मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जिले के अन्य निकायों में इन तिथियों में होगा चुनाव
के नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निकायवार पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। राज्य शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार नव निर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन की तिथियाँ भी निर्धारित कर दी गई हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद भितरवार का प्रथम सम्मेलन 10 अगस्त को आयोजित होगा। इस सम्मेलन के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अश्विनी रावत को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह नगर परिषद आंतरी के लिये तहसीलदार बहोड़ापुर शिवदयाल धाकड़ व मोहना के लिये तहसीलदार घाटीगांव नवनीत शर्मा को पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इन दोनों नगर परिषदों में 10 अगस्त को प्रथम सम्मेलन व अध्यक्ष व उपाध्यक्षों का निर्वाचन होगा।
इसी तरह 13 अगस्त को नगर परिषद पिछोर व बिलौआ में आयोजित होने वाले प्रथम सम्मेलन के लिये क्रमश: अपर तहसीलदार डबरा यशवीर सिंह तोमर व तहसीलदार सिटी सेंटर रामनिवास सिकरवार को पीठासीन अधिकारी की जवाबदेही सौंपी गई है।