मनोज भार्गव ,SHIVPURI.एक नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल में उसकी अर्थी सजाई गयी और मुहल्ले के लोगों के साथ उसे अंतिम संस्कार के लेकर शमशान पहुंचे वहां अंत्येष्टि की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और शव को अपनी हिरासत में ले लिए और उसे लेकर अस्पताल पहुँच गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रख दिया गया है। यह कार्यवाही मृतका के परिजनों की शिकायत पर की गयी। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है और उसे शव को जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की जा रही थी।
एक साल पहले किया था प्रेम विवाह
पुलिस को परिजनों ने बताया कि सुगंधी और दीपक की शादी एक वर्ष पहले ही हुई थी। सुगंधी गुब्बारे में हवा भरने का काम करती थी और दीपक ऑटो चलाया करता था तभी उन दोनों के बीच प्रेम हुआ और घर से भागकर दोनों ने ग्वालियर में आर्य समाज रीति से विवाह कर लिया था। शादी के बाद से ही सुगंधी की तबीयत खराब रहने लगी जिसके बाद दीपक उसका इलाज करवाता रहा 9 अक्टूबर की रात को भी सुगंधी की तबीयत खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और 10 तारीख की रात को शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में उसे रेफर कर दिया जहां 12 अक्टूबर की देर रात सुगंधी ने दम तोड़ दिया उसके बाद तो सुगंधी का पति दीपक और सुगंधी की मां उसके शव को लेकर शिवपुरी आ गए लेकिन सुगंधी की मां सबको दीपक के घर पर उतरवाकर वहां से चली गई और कहा कि तुम्हें जेल करवा दूंगी। इसके बाद दीपक के परिजन जब सुबह सुगंधी का अंतिम संस्कार करने के लिए उसकी शव यात्रा निकालकर जैसे ही श्मशान घाट पर पहुंचे तो तो सुगंधी की माँ ने फिजिकल थाना पुलिस को सूचना दे दी ,जिसके बाद फिजिकल थाना पुलिस ने शव को श्मशान घाट से वापस पीएम हाउस भिजवाया।
पीएम के बाद शव फिर दीपक को सौंपा
पुलिस ने शव का परीक्षण कराने के उसे सुगंधी के पति दीपक को सौंप दिया। दीपक का कहना है कि सुगंधी बीमार रहती थी और मैं उसका इलाज करा रहा था और बीमारी के दौरान उसकी सास भी उसके साथ थी और जब ग्वालियर में मौत हुई तब भी उसकी सास उसके साथ में थी ग्वालियर की अस्पताल में भी उन्हें सारे कागजात भी हैं जो उसने पुलिस को दिखा दिए।
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके वालो की शिकायत थी इसलिए शव का पोस्टमार्टम कराकर शव पति दीपक को सौंप दिया गया ताकि वह अंतिम संस्कार कर सके। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।