दमोह में फ्रिज के अंदर डेरा जमाए था अजगर, परिवार का दावा 1 माह पहले की थी फ्रिज की सफाई, तभी से बना लिया था अजगर ने घोंसला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में फ्रिज के अंदर डेरा जमाए था अजगर, परिवार का दावा 1 माह पहले की थी फ्रिज की सफाई, तभी से  बना लिया था अजगर ने घोंसला

Damoh. अजगर का नाम सुनते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं। सांप चाहे धरती पर रहे या किसी स्थान पर बैठा हो एक बार उसे देखने के साथ ही सांस फूलने लगती है, लेकिन यदि सांप की ही प्रजाति का अजगर आपकी किचन के अंदर पहुंच जाए और आपके फ्रिज के अंदर जाकर बैठ जाए तब सोचिए उसे देखने के बाद आपको कैसा महसूस होगा। इसी तरह का एक मामला आज सुबह दमोह जिले के मडियादो गांव में सामने आया है।  जहां एक गुप्ता परिवार के घर में फ्रिज के अंदर एक अजगर सांप बैठा दिखाई दिया। रहा  सुबह जैसे ही इस अजगर को घर के लोगों ने देखा तो मानो उनकी सांस ही थम गई हो। फ्रिज को बाहर निकालकर एक युवक के द्वारा अजगर को पकड़ा गया।



एक महीने से बैठा रहा अजगर



फ्रिज में डेरा जमाए अजगर की लंबाई करीब 6 फिट के आसपास है। हटा ब्लाक के मडियादो गांव के गुप्ता परिवार का दावा है कि किचिन में करीब एक महीने से फ्रिज के अंदर एक अजगर सांप बैठा हुआ था। परिवार यह दावा इसलिए कर रहा है कि उन्होंने फ्रिज की सफाई 1 माह पहले की थी। हालांकि फ्रिज में अजगर को शनिवार को ही देखा गया। शनिवार सुबह घर की महिला ने फ्रिज में अजगर सांप को देखा तो उसके होश उड़ गए और पूरे घर में दहशत फैल गई। फ्रिज को घर से बाहर निकाला गया और स्थानीय युवक नवीन खान की मदद से सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ा गया।



thesootr



घर के लोगों की नही पड़ी नजर



अजगर सांप पिछले एक महीने से फ्रिज के अंदर बैठा रहा और लोगों की नजर नहीं पड़ी। यहां सोचने वाली बात यह है की एक महीने तक अजगर क्या खाता रहा होगा और जब घर के लोग फ्रिज खोलते होंगे क्या उस समय उनकी नजर इस सांप पर नहीं पड़ी। घर के लोगों ने बताया की एक महीने पहले फ्रिज साफ किया था उस समय यह सांप नहीं दिखाई दिया, उसके बाद पता नहीं वह कहां से फ्रिज के अंदर आ गया। हालांकि सर्प विशेषज्ञ इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं, उनका कहना है कि ऐसा हो नहीं सकता कि कोई सरिसृप एक माह तक किसी जगह बैठा रहे और किसी को भनक न लगे। हालांकि फ्रिज के अंदर सांप का मल भी मिला है। मडियादो पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है और यहां बड़ी संख्या में अजगर और सांप हैं जो आए दिन लोगों के घरों में पहुंच जाते हैं।


Damoh News दमोह न्यूज़ The python had camped inside the fridge in Damoh the family claimed that it had camped for 1 month फ्रिज में 1 महीने तक अजगर ने की चाकरी! दमोह में फ्रिज के अंदर डेरा जमाए था अजगर परिवार का दावा 1 माह से जमाये था डेरा