शिवपुरी में मोर को जकड़ने की तैयारी में था अजगर लेकिन खुद फंस गया जाल में ,डेढ़ घंटे लगे रेस्क्यू होने में

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
शिवपुरी में मोर को जकड़ने की तैयारी में था अजगर लेकिन खुद फंस गया जाल में ,डेढ़ घंटे लगे रेस्क्यू होने में

मनोज भार्गव,SHIVPURI. जिले के नरवर इलाके में धान के एक खेत में दाना चुगने गए एक मोर को वहां घात लगाए बैठे  एक अजगर ने मोर  जकड़ने की  कोशिश की । यह नजारा वहां हेतु पर काम कर रहे कुछ युवा किसानों  ने देखा  तो उन्होंने इसे छुड़ाने के जतन  शुरू किये और चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके चलते अजगर मोर को ग्रास बचने से वंचित रह गया।  इसके बाद  लगभग डेढ़ घंटे के लम्बे रेस्क्यू के बाद लोगों अजगर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। 



ये हुआ घटनाक्रम 



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नरवर के ग्राम शेरगढ़ में धान के खेतों में एक अजगर मोर को जकड़कर खाने की फिराक में बैठा था कि तभी किसानों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने शोर-शराबा शुरू कर दिया जिसके बाद अजगर ने मोर  को छोड़ा और धान के खेतों में समा गया।  



सलमान ने किया रेस्क्यू 



अजगर को देख  ग्रामीण दहशत में आ गए और आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले सलमान पठान को फोन लगाया जिसके बाद सलमान अपनी टीम के साथ ग्राम शेरगढ़ पहुंचे और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से अजगर को धान के खेतों में से दबोच ने में सफल हुए। उसके बाद इस अजगर को ले जाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। 



हर साल होती है लोगों की मौत 



 बरसात के चलते जहरीले सांप और अजगर निकलने का सिलसिला शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों में जारी है।  सांप के काटने से हर साल इस क्षेत्र में अनेक लोगों को अपनी जान जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सलमान पठान लोगों के बड़े मददगार बने हुए है जो सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुँचते है और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़कर आते है।  इस तरह लोगों और सांप दोनों की ही जांच बच जाती है।   


Python caught before catching peacock rescue of python in Shivpuri python caught in Narwar