Umaria. पाली थाना के घुनघुटी के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार चार लोगों मे एक की मौत हो गई जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को शहडोल मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना तेज रफ्तार कार के डैश बोर्ड में चूहे के आने से हुई। चूहे के डैश बोर्ड में आने से चालक का ध्यान भटक गया और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जानकारी के मुताबिक रुपेश अग्रवाल पुत्र रणजीत अग्रवाल 50 वर्ष निवासी चंदिया अपने बेटे राघव अग्रवाल 17, राम अग्रवाल 9 तथा अपनी पत्नी आशा अग्रवाल 45 वर्ष के साथ कार में सवार होकर जैतहरी की ओर जा रहे थे। सुबह 10:30 बजे के लगभग कार की स्टेयरिंग अनियंत्रित हो जाने से कार पलट गई।
चूहा निकलने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रूपेश अग्रवाल निवासी चंदिया खुद कार ड्राइव कर रहे थे। अचानक कार में पहले से रहा एक चूहा अचानक स्टेयरिंग के पास आ गया जिसे हटाने के चक्कर में कार चालक रूपेश अग्रवाल ने हाथ मारा और अचानक सिर नीचे किया तभी स्टेरिंग से नियंत्रण खो गया और कार हिचकोले खाकर पलट गई।
एक्सीडेंट में एक की मौत
सभी घायलों को जिला अस्पताल शहडोल लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जिसमें 9 वर्षीय राम उर्फ रुद्राक्ष अग्रवाल पुत्र रूपेश अग्रवाल की मौत हो गई है। डाक्टरों ने इसे जांच के बाद मृत घोषित किया। घायलों को जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में इनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्वजन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक के स्वजनों को बुलाकर पंचनामा तैयार किया जा रहा है। अचानक हुई इस घटना से मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है । अस्पताल चौकी का स्टाफ पीएम कराने की तैयारी कर रहा है वहीं सूचना पाकर जान-पहचान वाले भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।