छतरपुर. यहां एक लुटेरी दुल्हन ने फिल्मी तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव का है। यहां के सोहनलाल की शादी सतना की एक युवती पुष्पा से हुई थी। शादी के अगले दिन ही पुष्पा ने मोबाइल और जेवर की डिमांड कर दी। पति ने कर्ज लेकर पुष्षा की डिमांड पूरी की। इधर पुष्षा अपने कथित भाई के साथ पैसा और जेवर लेकर फरार हो गई।
ये है पूरा मामला: दलपतपुरा के सोहनलाल की 10 जनवरी को शादी हुई थी। सभी की मौजूदगी में विधि-विधान से शादी हुई। शादी के अगले ही दिन पुष्पा ने सोहनलाल से मोबाइल की मांग की। सोहनलाल ने 16 हजार रुपए का मोबाइल पुष्पा को दिला दिया। 15 दिन तक वह ठीक से रही। इसके बाद पुष्पा जेवरात के लिए अड़ गई। जिस पर दूल्हे के पिता ने जेवरात खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए का कर्ज लिया। घर पर पैसे रखे थे। पुष्पा को समझाया कि जेवर कल दिलवा देंगे।
सोहनलाल ने बताया कि 10 फरवरी को उसका भाई दिनेश आया। वो पुष्पा को बाहर ले जाने के बहाने से लिया। साथ में दोनों गहने, कैश और मोबाइल लेकर फरार हो गए। जब पत्नी ने नहीं मिली तो सोहनलाल ने परिवार के साथ SP को आवेदन दिया। एस पी सचिन शर्मा ने बताया कि वह अभी सतना में है। उसे पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
आधारकार्ड से 'कांड' का खुलासा: पीड़ित ने बताया घर पर युवती का आधार कार्ड मिला था। जिसमें युवती का नाम पुष्पा देवी पिता प्यारेलाल अहिरवार निवासी चुरारी, सतारी जिला महोबा उत्तर प्रदेश लिखा था। आधार कार्ड में लिखे हुए पते पर वह पहुंचा। यहां गांव वालों ने बताया कि यह लड़की 5 साल पहले किसी लड़के के साथ चली गईं थी। अब वह किसी दिनेश साकेत के साथ मिलकर गिरोह बनाकर शादी के नाम पर ठगी करती है। पीड़ित ने बताया कि वह चार-पांच लोगों से ठगी कर चुकी है।