आमीन हुसैन, RATLAM. मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले के सैलाना तहसील (Sailana Tehsil) की जनपद में बारिश का पानी छत से गिरकर जमीन तक पहुंच रहा है। इससे जनपद पंचायत (Janpad Panchayat) में रखी फाइलें पानी से गीली और खराब हो रही है। वहीं अस्त-व्यस्त जनपद में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी (officer staff) भी पानी से परेशान हो रहे हैं।
अधिकारी नहीं कर पा रहे खुद को सुरक्षित महसूस
दरअसल बाहर से दिखने में तो सैलाना जनपद ऐसी है कि कोई देखकर कहे कि इसका भवन अंदर से भी बहुत खूबसूरत होगा। लेकिन बारिश के मौसम में अंदर जाने के बाद मानो ऐसा लगता है जैसे आप नदी किनारे बनी हुई किसी जनपद पंचायत में बैठे हैं। आसमानी पानी जिस तरह से छत को छूते हुए फर्श पर और फाइलों पर जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि कितने काम की और कितनी कीमती फाइलें खराब हो रही है। इन कीमती कागजी फाइल में सभी तरह का काम का लेखा-जोखा और रिकॉर्ड होता है। यहां पर फाइलों को बचाना तो दूर की बात है, जनपद के अधिकारी (Officer)भी खुद को सुरक्षित (Safe) महसूस नहीं कर पा रहे हैं।
कई सालों पुरानी है जनपद
सैलाना जनपद में कुल 47 पंचायतें आती है। ये जनपद कई सालों पुरानी बताई जा रही है। जनपद में अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही आम नागरिक (Common Citizen), सरपंच (Sarpanch) और सचिव (Secretary) आते जाते रहते हैं। जनपद में लगभग 10 कमरे और एक हाल मौजूद है। पिछले कई सालों से बारिश के समय छतों से पानी टपकता रहता है। इससे कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारी पानी टपकने वाले कमरों को खाली करके हॉल में टेबल लगाकर अपना काम करने को मजबूर हैं।