सहकारी संस्था के कर्मचारी की सैलरी 8 हजार, आसामी करोड़ों का, EOW ने पकड़ा

author-image
एडिट
New Update
सहकारी संस्था के कर्मचारी की सैलरी 8 हजार, आसामी करोड़ों का, EOW ने पकड़ा

देवास. कन्नौद के पास डोकाकुई में सहकारी समिति प्रबंधक (Co-operative Society Manager) गोविंद बागवान (Govind Bagwan) के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। उसके तीन ठिकानों पर छापा मारा गया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। आठ हजार की सैलरी पाने वाले बागवान के पास करोड़ों की संपत्ति (Property) है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि सेल्समैन बागवान 45 साल निवासी डोकाकोई ने गलत तरीके से करोड़ों रुपए की संपत्ति बना ली। यहां तक की जमीनें भी खरीद ली। 



कार्रवाई जारी: आरोपी ने अपनी काली कमाई को छुपाने के लिए उसने अपने दोनों बेटों की वसीयत तक बदल दी। इओडब्ल्यू (EOW) उज्जैन (Ujjain) एसपी अर्जुन मालवीय ने बताया कि उसके पास से नकली पेन कार्ड और वोटर आईडी भी बरामद किया गया है। आरोपी पूर्व में भी किसानों के नाम पर फर्जी लोन बताकर उनके लोन माफ करवा पैसा हड़प चुका है, जिस पर कन्नौद पुलिस थाने में FIR भी दर्ज हुई थी। मामले में आरोपी सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान जेल में बंद रहा था। एसपी मालवीय के अनुसार आरोपित को प्रतिमाह मात्र आठ हजार रुपए वेतन मिलता है।  



क्या है ईओडब्ल्यू (EOW): यह एक ऐसी संस्था है, जो मुख्य रूप से आर्थिक अपराधों की जांच करने का काम करती है। जब किसी राज्य में आर्थिक अपराधों से संबंधित जांच करने के लिए कोई भी एजेंसी नहीं होती है, तो इस तरह की जांच करने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी जाती है। ईओडब्ल्यू को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ कहते हैं।

 


Ujjain Dewas देवास EOW संपत्ति Kannada Co-operative Society Manager Govind Bagwan Estate कन्नौद सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान इओडब्ल्यू